चना मसाला पाउडर

offline
मसाला चना खाने के शौकीन हैं तो घर पर तैयार करें इसका मसाला. जानें क्या है इसका तरीका...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    6 बड़े चम्मच साबुत धनिया
    6-7 खड़ी लाल मिर्च
    आधा छोटी चम्मच लौंग
    2 छोटे चम्मच बड़ी इलाइची के दाने
    3-4 छोटे टुकड़े दालचीनी
    1 छोटा टुकड़ा जावित्री
    1 छोटा चम्मच काला नमक
    एक बड़ा चम्मच साबुत जीरा
    2 छोटी चम्मच काली मिर्च
    एक बड़ा चम्मच अनारदाना, सूखा हुआ

विधि

- गैस पर एक कड़ाही गरम करें. इसमें सारे मसाले डाल कर धीमी आंच पर भून लें.
- ठंडा होने के बाद मसालों को मिक्सी में डालकर पीस लें और बारीक पाउडर बना लें.
- चना मसाला पाउडर तैयार है. इसे एयटटाइट जार में रखें. जब भी छोले बनाएं, इसका इस्तेमाल करें.
- इसका अंदाज ऐसे लगाएं कि एक मध्यम आकार की कटोरी भर अगर आप चने बना रहे हैं तो इसमें दो छोटी चम्मच चना मसाला पाउडर डालें. इससे कम या ज्यादा, आपके स्वाद पर निर्भर करता है.