ऐसे बनाएं फूली और करारी पूरियां

offline
अक्सर आप घर में पूरियां तो बनाते हैं पर यह वैसी करारी और फूली नहीं बन पानी हैं जैसा आप चाहते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ टिप्स जिनके जरिए आपकी पूरियां भी करारी और फूली बन सकती हैं.

विधि

- पूरी या पूड़ी के लिए आटा में घी या तेल का मोयन जरूर मिलाएं.
- आटा गूंदने के बाद इसे कम से कम आधा घंटे के लिए ढककर रखें. तभी पूरियां करारी और फूली हुई बनेंगी.
- पूरियों के लिए आटा बहुत सख्त या नरम नहीं गूंदना चाहिए. 
- अगर आप ज्यादा पूरियां बना रहे हैं तो पूरियों को बेलने के बाद एक प्लेट में फैलाएं और फिर कपड़े से ढक दें.
- एक के ऊपर एक पूरियां न रखें वरना ये चिपक जाएंगी. इन्हें बेलने के बाद 10-15 मिनट से अधिक समय तक न रखें.
- पूरियां तलने के लिए तेल अच्छी तरह से गर्म होना चाहिए नहीं तो यह नहीं फूलेंगी.
- पूरियां बेलने के लिए सूखा आटा न लगाएं. तेल लगाकर बेलेंगी तो यह जल्दी फूलेंगी और कड़ाही के तली में कालापन भी जमा नहीं होगा.
- पूरी तलते वक्ते छेद वाली कड़छी (झंझरी) की मदद से हल्का-सा दबाएं. पूरी एकदम फूल जाएगी. अब पूरी को दोनों तरफ से तलें. एक पूरी को तलने में लगभग 35 सेकेंड्स का समय लगता है.
- अगर आप गर्मागर्म खाने के लिए पूरी तल रहे हैं तो पूरियों को मध्यम से धीमी आंच पर तलें. ऐसा करने से पूरियां करारी बनती हैं, लेकिन अगर आप पूरियों को बाद में खाने के लिए बनाकर रखना चाहते हैं इन्हें तेज आंच पर ही तलें.