ऐसे बनाएं दाल की कचौड़ी का मसाला...

offline
नाश्ते में या फिर त्योहारों में बनने वाली दाल की कचौड़ी का कुरकुरा स्वाद इसमें भरे मसाले के कारण और भी जायकेदार हो जाता है. आइए जानें, कैसे बनाएं इसकी टेस्टी दाल मसाला रेसिपी...

आवश्यक सामग्री

    100 ग्राम धुली मूंग दाल
    1 चम्मच तेल
    चुटकी भर हींग
    आधा चम्मच जीरा
    1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
    1 चम्मच कटी हरी धनिया
    स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
    स्वादानुसार नमक
    स्वादानुसार गरम मसाला पाउडर
    स्वादानुसार अमचूर पाउडर

विधि

- सबसे पहले दाल को धोएं और 2 घंटे के लिए इसे पानी में भिगोकर रख दें.
- इसके बाद दाल को पानी से निकालकर और बिना पानी डाले पीस लें. (राज कचौड़ी)
- अब कड़ाही में एक चम्मच तेल डालकर गरम करें और इसमें हींग और जीरा डाल कर भून लें. (ड्राई-फ्रूट्स कचौड़ी)
- जब जीरा चटखने लगे तो उसमें धनिया पाउडर डालें और फिर दाल, नमक और लाल मिर्च डालकर मिलाएं.
- दाल में मसाले जब अच्छी तरह मिक्स हो जाएं इसलिए इसे 5 से 10 मिनट तक भून लें.
- अमचूर, गरम मसाला और कटा हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- कचौड़ी के लिए मसाला तैयार है.