सब्जी मसाला पाउडर

offline
सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए घर पर तैयार करें यह सब्जी मसाला. इसके बाद घर में कोई किसी सब्जी को खाने से इनकार नहीं करेगा...

आवश्यक सामग्री

    एक बड़ा चम्मच जीरा
    7-8 सूखी लाल मिर्च
    एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
    एक बड़ा चम्मच धनिया
    आधा बड़ा चम्मच सोंठ/ अदरक पाउडर
    आधा बड़ा चम्मच काली मिर्च
    7-8 लौंग
    आधा बड़ा चम्मच पीली राई
    8 हरी इलायची
    3 बड़ी इलायची
    2 बड़े चम्मच मेथी दाना
    2 बड़े चम्मच चना दाल
    एक बड़ा चम्मच सौंफ
    4 टुकड़े दालचीनी
    एक चक्र फूल
    आधा चम्मच जायफल
    2 छोटे टुकड़े जावित्री
    एक बड़ा चम्मच खसखस
    आधा बड़ा चम्मच काला नमक

विधि

- गैस पर तवा गर्म करें और इसमें सभी मसालों को एक-एक करके भूनें. फिर ठंडा कर लें.
- अगर हल्दी, सोंठ और जायफल का पाउडर लिया है तो इनको ना भूनें.
- अब भुने मसालों को जार में डालकर बारीक पीस लें.
- इसमें हल्दी, सोंठ और जायफल पाउडर डालकर फिर पीसें.
- किसी बाउल में निकालें और ठंडा होने के बाद एयरटाइट जार में रख लें. जब जरूरत हो तब सब्जी की मात्रा के हिसाब से इसे इस्तेमाल करें.