बचे हुए केक को बदलें लजीज डिशेज में

offline
पार्टी के बाद अक्सर बहुत सारा केक बच जाता है. आपके पास उसे फेंकने के अलावा कोई और रास्ता नहीं होता. तो हम बता रहे हैं बचे हुए केक से बनने वाली कुछ स्पेशल डिशेज...

विधि

मिनी केक ट्रफल
यह बचे हुए केक से बनने वाली सबसे आसान डिश है. इसके लिए एक टम्बलर कप में एक बड़ा चम्मच वनीला पुडिंग डालें. फिर इसमें बचे हुए केक और फ्रूट्स जैसे पाइनएपल, चेरी, सेब के टुकड़ों की लेयर से भर दें. आखिर में फ्रेश क्रीम और चेरी से इसे फिनिशिंग दें. बचे हुए केक की मजेदार डिश तैयार है. सबको पसंद आएगा यह आटा केक

केक क्रंचीज
घर में ओवन है तो केक से एक और शादार डिश बन सकती है. करना कुछ नहीं है केक को मशलकर रख लें. फिर ट्रे पर केक के टुकड़ों को 1 घंटे तक 120 डिग्री सेल्सियस पर बेक कर लें. तय समय बाद केक टुकड़ों को ठंडा कर लें और आइसक्रीम पर छिड़ककर खाएं. शुगर पेशंट भी खा सकते हैं यह केक

केक ट्रफल्स
केक के टुकड़े करके ग्राइंडर में डालकर पीस लें. फिर इन्हें एक बाउल में निकालें और मनपसंद एक्सट्रैक्ट डालते हुए मिलाते जाएं और छोटे-छोटे लड्डू बना लें. सेट होने के लिए फ्रिड में रख दें. अब मनपसंद चॉकलेट को माइक्रोवेव में मेल्ट कर लें और इन लड्डुओं को डिप कर लें. इन पर मेवे की कतरन डालकर गार्निश कर लें.  बच्चों से लेकर बड़ों तक के फेवरेट हैं ये केक पॉप्स