लीजिए ये नए स्वाद चॉकलेट सिरप के साथ.
offline
बहुत सी चीजों को आप चॉकलेट सिरप से और भी टेस्टी बना सकते हैं जानें कैसे.
विधि
- चॉकलेट सिरप को ताजा कटे केले, सेब, स्ट्रॉबेरी, आम आदि फलों पर डालकर खाएं. एक अलग टेस्ट आएगा.- इसे वनीला आइसक्रीम के साथ खाएं और चॉकलेटी-वनीला स्वाद का लुत्फ उठाएं.
- ठंडे दूध में एक बड़ा चम्मच चॉकलेट सिरप मिलाकर, दूध को यम्मी बनाएं.
- खीर में चॉकलेट सिरप को मिलाने से खीर का एक नया स्वाद चखें.
- सिरप को केक, पेस्ट्री और ब्राउनी पर डालकर खाएं.
- एक बाउल में मेवे डालकर उनमें चॉकलेट सिरप मिक्स करके खाएं. सेहत, एनर्जी और स्वाद एक साथ मिलेंगे.
- इसे प्लेन कुकीज पर डालकर खाएं और कुकीज का टेस्ट डबल करें.
- फ्रूट कस्टर्ड पर भी चॉकलेट सिरप की टॉपिंग ले सकते हैं.