अब न भागें दूर कच्चे प्याज से...

offline
अगर आपको सलाद में कच्चा प्याज खाना बेहद पसंद है पर आप इसी डर से नहीं खाते हैं कि आपके मुंह से बदबू आने लगेगी. तो अपनाएं ये टिप्स...

विधि

- मुंह से प्याज की बदबू न आए इसलिए प्याज खाने के बाद चबाएं अजमोद और पुदीना के पत्ते. आप पुदीने की चाय भी पी सकते हैं.
- सलाद में प्याज खाने के बाद नींबू, गाजर और मशरूम जैसी सब्जियां ज्यादा खाएं. इससे प्याज की तीखी महक दब जाएगी.
- ग्रीन टी पीना भी मुंह से आने वाली प्याज की दुर्गंध को दूर भगाता है.
- एक चम्मच राई मुंह में रखकर कुछ सेकेंड्स तक चबाएं और फिर उसे निगल लें. ऐसा करने से भी प्याज की बदबू दूर हो जाती है.