सब्जी काटने से हाथों पर दाग लग जाए तो...
offline
कच्चा केला, पपीता, कटहल जैसी कई सब्जियां है जिन्हें काटने से हाथों पर निशान पड़ जाते हैं. इन्हें तुरंत दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स...
विधि
- सब्जी काटने के बाद हथेलियों पर नींबू का रस रगड़ कर हाथ धो लें. दाग तुरंत मिट जाते हैं.- आप हथेलियों पर दूध लगाकर भी धो सकते हैं.
- हाथ धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें. हाथ अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे.