काम में आने वाले कुछ जरूरी टिप्स
offline
दूध उबलते समय खराब होने लगे तो क्या करें या फिर फ्रिज में अदरक-लहसुन का
पेस्ट लंबे समय तक कैसे ताजा रखा जाए... कुछ ऐसे ही काम के टिप्स जानें
यहां...
विधि
- सब्जी बनाते समय गर्म तेल में एक चुटकी चीनी डालने से सब्जी का रंग अच्छा दिखेगा.- जिस डिब्बे में आप चावल रखते हैं, यदि उसमें 2 से 3 तेज पत्ते और सूखे करी पत्ते डालेंगे, तो चावल में कीड़े नहीं पड़ेंगे.
- अदरक-लहसुन के पेस्ट में एक चम्मच गर्म तेल अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट को फ्रिज में रखने से यह खराब नहीं होगा.
- किचन को चीटियों और गंदगी से बचाने के लिए, पोंछे वाले पानी में थोड़ी हल्दी और नमक मिलाएं.
- गैस पर दूध गर्म होते वक्त अगर आपको लगे कि दूध खराब हो रहा है, तो इसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा डाल दें. इससे दूध फटने से बच सकता है.
- केले ताजा रखने के लिए, उनके ऊपरी कोने पर सिल्वर फॉयल लपेट दें. इससे केले खराब नहीं होंगे.
- किचन में आलू और सेब एक साथ रखें. ऐसा करने से आलू लंबे समय तक ताजा रहेंगे.
- लहसुन छीलने के बाद हाथों से उसकी महक आ रही है, तो हाथों को एक स्टील के बर्तन में रगड़ लें. फिर लहसुन की बदबू नहीं आएगी.