नींबू को कर सकेंगे लंबे समय तक स्टोर...

offline
एक्सपर्ट्स का कहना है कि नींबू में विटामिन 'सी' होने की वजह से इसे अपने खाने में शामिल करना बेहद जरूरी है. जानें कैसे इन्हें लंबे समय तक स्टोर कर रखा जा सकता है...

विधि

- नींबू को सीधी धूप से हमेशा दूर रखना चाहिए. ऐसा करने से यह एक सप्ताह तक रूम टेम्प्रेचर पर भी सुरक्षित रह सकते हैं.
- इन्हें फ्रिज में एक एयर टाइट पैकेट में ही बंद करके रखें.
- अगर नींबू कटा हुआ है तो इसे प्लेट पर उलटकर रखें. ध्यान दें कि कटा हुआ भाग नीचे की ओर रहे.
- आप नींबू के स्लाइस काटकर इन्हें बेकिंग शीट्स पर रखकर भी फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं. इन्हें रखते वक्त इनके बीच दूरी बनाएं रखें.
- अगर आप इसका जूस बनाकर इसे स्टोर कर रहें हैं तो इसे ट्रांसपरेंट डिब्बों में बिल्कुल भी न रखें.
- आइस ट्रे में भी आप जूस को डालकर रख सकते हैं.