गर्मी में भी नहीं होगा खाना खराब, अपनाएं ये 10 टिप्स

offline
खाना हर रोज हर घर में बनाया जाता है. कभी कभार यह जरूरत से ज्यादा भी बन जाता है. ऐसे में इस बात पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है कि गर्मियों में खाना खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है और इसे खराब होने से रोकने के लिए कई तरीके भी आजमाने चाहिए.

विधि

- खाना बनने के 2 घंटे के अंदर खाना खा लेना चाहिए.

- गर्मियों में खाना ज्यादा देर तक बाहर रहे तो इनमें बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं जो खाने को खराब करने लगते हैं.

- खाना बच जाने पर इन्हें तुरंत फ्रिज में रख देना ही बेहतर होता है.

- अगर फ्रिज नहीं है तो एक बर्तन में पानी डालकर उसके ऊपर खाने वाला कटोरा रखें.

- शिशु के लिए हमेशा ताजा खाना ही बनाना चाहिए.

- बचा हुआ खाना पुराने बर्तन से निकालकर हमेशा नए बर्तन में रखिए.

- जरूरत से ज्यादा गर्म खाना भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. इसे ठंडाकर ही फ्रिज में रखें.

- एक दिन से ज्यादा पुराना भोजन बिल्कुल न करें.

- बचे हुए खाने को फ्रेश बनी चीजों के साथ मिलाकर न खाएं.

- खाने को बार-बार गरम भी न करें. इससे इसका पोषण कम हो जाता है.