ऐसे चमकाएं एल्यूमिनियम के बर्तन

offline
एल्यूमिनियम के बर्तन यूज करते करते अक्सर काले पड़ने लगते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप दुखी न हो. इन्हें पहले जैसा ही चमकदार बनाने के लिए झटपट आजमाएं ये टिप्स...

विधि

- सबसे पहले धीमी आंच में एल्यूमिनियम के एक बर्तन में पानी डालकर उबालने के लिए रखें.
- पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा, दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर (कोई भी) और नींबू का रस मिलाएं. (जानें कैसे करें लोहे के तवे को साफ)
- लगभग 5 मिनट तक पानी को उबलने रख दें. (जानें क्यों ना बनाएं एक ही बर्तन में बार-बार चाय)
- आप देखेंगे कि पानी कड़ाही के ऊपर तक आ रहा है. ऐसे में घबराए नहीं और पानी को ऊपर आने दें, ऐसा करने से पूरी चिकनाई और गंदगी हट जाएगी.
- आंच बंद करने के बाद पानी फेंक दें और एल्यूमिनियम फॉएल पेपेर और निचोड़े हुए नींबू के छिलके से बर्तन रगड़े. (बर्तन का बाहरी तला भी हमेशा चमकेगा)
- फिर देखिए कैसे नहीं चमकते आपके एल्यूमिनियम के बर्तन.

नोट:
- बर्तन रगड़ने के लिए आप जूने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

फोटो: momscookingadventures.blogspot.in