नींबू का छिलका भी है बड़े काम की चीज

offline
अक्सर लोग नींबू का इस्तेमाल कर इसके छिलके को फेंक देते हैं क्योंकि सब की यही सोच होती है कि खाने में नींबू शामिल करना तो बहुत फायदेमंद होता है पर इसके छिलके का कोई काम नहीं. एक्स्पर्ट की माने तो नींबू के एंजाइम निम्बू के रस से ज्यादा उनके छिलकों में पाया जाता है. आइए जानते हैं नींबू के छिलकों का कैसे करें यूज...

टिप्‍स

- नींबू के छिलकों का अचार
छिलकों में नमक, हल्दी, काली मिर्च और अजवाइन मिलाकर कुछ दिनों के लिए धुप में रख दें. इसमें खटास के लिए कुछ नींबू का रस मिलाया जा सकता है. सॉफ्ट करने के लिए इसमें गुड़ या चीनी भी मिक्स कर दें . बस तैयार हो जाएगा नींबू के छिलकों का अचार. (नारंगी का अचार)

- छिलकों की चटपटी चटनी
नींबू के छिलकों को नमक और लाल मिर्च के साथ पीसकर आप इसकी चटनी तैयार कर सकते हैं. यह खाने में बहुत ही मजेदार और चटपटी लगती है. पूरी या पराठे के साथ इसका स्वाद लाजवाब है. (नींबू की चटनी)

- नींबू के छिलके का पानी
नींबू पानी बनाते समय पानी में अगर आप इसके छिलके को भी कद्दूकस करके डाल देंगे तो यह बेहद स्वादिष्ट लगता है. (ऐसे बनाएं और पिएं नींबू पानी, ये है सही तरीका)

- छिलकों से चमकाएं चाकू
चाकू में लगी जंग और गंदगी को भी आप नींबू के छिलकों को रगड़कर दूर कर सकते हैं. ऐसा करने से चाकू बिल्कुल पहले जैसा ही चमकदार हो जाएगा. (नींबू को कर सकेंगे लंबे समय तक स्टोर)

- तांबे के बर्तन भी चमकेंगे
ताम्बे के बर्तनों को चमकाने में भी नींबू के छिलके बहुत फायदेमंद होते हैं. 

- नाखूनों के सुंदरता के लिए
केवल बर्तन ही नहीं बल्कि आप कद्दूकस किए हुए छिलकों की मदद से अपने नाखूनों को भी चमकदार बना सकते हैं.


Photo- hindi.khoobsurati.com