दही की ड्रेसिंग वाला फलों का सलाद बनाने की विधि

offline
फलों का यह सलाद स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होता है. इसमें कैल्शियम, विटामिन और कई महत्वपूर्ण तत्व होते हैं जिनकी हमें उपवास के दौरान जरूरत होती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 सेब (मोटा कटा हुआ )
    1 केला (मोटा कटा हुआ )
    2 चम्मच अखरोट
    1 कप अंगूर (लंबाई में काट लें)
    1/2 कप अनार के दाने
    1 कप दही
    सेंधा नमक
    2 चम्मच चीनी
    1 बड़ा चम्मच पुदीने की पत्तियां (बारीक कटी हुई )

विधि

- दही की ड्रेसिंग में सभी कटे हुए फलों और अखरोट को एक साथ कटोरे मिलाए.
- अब दही, नमक और चीनी को एक कटोरे में डालकर अच्छे से फेंट लें.
- अब सभी कटे फलों को दही में डालिए और अच्छे से मिलाइए. 10-15 मिनट के लिए फ्रिज में रखिए.
- फ्रिज से निकालकर पुदीने की पत्ती से सजाकर सर्व करें.

नोट- इस सलाद के लिए फलों का चयन आप मौसम और उपलब्धता के अनुरूप कर सकते हैं.