होली स्पेशल: किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं नैचूरल कलर

offline
होली यानी रंगों का त्योहार. इस दिन लोग एक-दूसरे को सूखे रंग यानी गुलाल और गीले दोनों ही तरह के रंग लगाते और खूब मौज मस्ती करते हैं. होली खेलने में लाल, हरा, पीला, नीला, गुलाबी जैसे कई तरह के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि बिना किसी कैमिकल्स के घर पर ही रंग बनाने का आसान तरीका.
होली यानी रंगों का त्योहार. इस दिन लोग एक-दूसरे को सूखे रंग यानी गुलाल और गीले दोनों ही तरह के रंग लगाते और खूब मौज मस्ती करते हैं. होली खेलने में लाल, हरा, पीला, नीला, गुलाबी जैसे कई तरह के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि बिना किसी कैमिकल्स के घर पर ही रंग बनाने का आसान तरीका.

लाल रंग:
- सूखा लाल रंग के लिए आप लाल चंदन के पाउडर को आटे या मैदे में मिक्स कर सकते हैं. चंदन की जगह सिंदूर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
- वहीं गीला लाल रंग बनाने के लिए आप रातभर पानी में चुकंदर या गुलाब की पंखुड़ियां या फिर गुड़हल के फूल भिगोकर रख सकते हैं.

पीला रंग:

- सूखे पीले रंग के लिए एक कटोरी में हल्दी और बेसन मिला लें.   
- गीले पीले रंग के लिए आप हल्दी को पानी में मिक्स कर सकते हैं. इसके अलावा गेंदा फूल को पानी में भिगोकर रखने से भी पीला रंग बनता है.

नारंगी (ऑरेंज) रंग:
- टेसू यानी पलाश के फूल को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर ऑरेंज कलर बनाएं .
- गीले नारंगी रंग के लिए टेसू के फूल या तो उबाल लें या फिर रातभर पानी में भिगोकर रख दें.

गुलाबी रंग:
- गुलाबी रंग के लिए चुकंदर को कद्दूकस कर रातभर पानी में भिगोकर रख दें.
- आप अनार के दानों को भी रातभर पानी में भिगोकर रख सकते हैं.

हरा रंग:
- घर पर सूखा हरा रंग बनाने के लिए सूखी मेथी और पुदीने के पत्ते का चूरा बना लें.
- सभी हरे पत्तेदार सब्जियों को उबालकर, इनका पेस्ट बनाकर गीला हरा रंग बनाया जा सकता है.

बैंगनी रंग:

- काले अंगूर और जामुन के जूस को पानी में घोलकर बैंगनी रंग घर पर ही तैयार किया जा सकता है.