जन्माष्टमी पर जरूर बनाएं पंचामृत प्रसाद, जानिए विधि

offline
पंचामृत प्रसाद यानी पांच चीजों से बना हुआ प्रसाद. इसे चरणामृत भी कहते हैं. यह सभी आराध्य देवों को भोग के रूप में चढ़ाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात उनका अभिषेक भी इसी से ही होता है.

आवश्यक सामग्री

    आधा कप दूध
    आधा कप दही
    एक बड़ा चम्मच शहद
    एक बड़ा चम्मच चीनी
    एक छोटा चम्मच घी
    तुलसी का एक पत्ता

विधि

- सबसे पहले एक बर्तन में दही डालकर अच्छे से फेंट लें.
- अब इसमें दूध, शहद , चीनी और घी मिलाएं.
- तैयार है पंचामृत प्रसाद. अब इसमें तुलसी का एक पत्ता भी डाल दें.
- इससे पहले प्रभु को अभिषेक कराएं.