मकर संक्रांति पर ऐसे सजाएं मन्सने की थाली

offline
ज्योतिषानुसार मकर संक्रांति पर दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है और इसका कई गुना ज्यादा फल मिलता है.
ज्योतिषानुसार मकर संक्रांति पर दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है और इसका कई गुना ज्यादा फल मिलता है.
मकर संक्रांति को दान, पुण्य और देवताओं का दिन कहा जाता है. ऐसा करने से जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन तिल गुड़ और खिचड़ी के दान से किस्मत बदलती है. आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन मनसे जाने वाले सामान में कौन-कौन सी चीजें थाली में जरूर करें शामिल.

रेवड़ी
तिल-चीनी या तिल-गुड़ से बनी रेवड़ी का भगवान को भी भोग लगाया जाता है, साथ ही यह दान में भी निकाला जाता है.

चावल

खिचड़ी बनाने का मुख्य सामान है चावल. आप अपनी इच्छानुसार थाली में कच्चे चावल रख सकते हैं.
 
दाल
चावल और दाल मिलाकर खिचड़ी बनाई जाती है ऐसे में आप इसमें मूंग की दाल भी रखें.
 
पापड़
खिचड़ी के चार यार कहे जाने में से एक है पापड़. थाली में आप पापड़ भी जरूर रखें.

आलू- बैंगन
सब्जियों में आप आलू-बैंगन आदि रख सकते हैं.
 
हल्दी-नमक
मसालों की बात करें तो थाली में हल्दी और नमक जरूर रखें.

गुड़
गुड़ रखना भी अच्छा माना जाता है.

घी
थाली में खिचड़ी की सामग्री के साथ ही घी जरूर रखें.

पैसा
मन्सने की थाली में अपनी श्रद्धानुसार पैसे भी रखें.