जन्माष्टमी स्पेशल: ये है माखन मिश्री प्रसाद बनाने की आसान विधि

offline
जन्माष्टमी पर अपने प्यारे कान्हा को अपने हाथ से बनाया हुआ माखन मिश्री का प्रसाद चढ़ाइए. जानिए घर में शुद्ध माखन मिश्री का प्रसाद बनाने का एकदम सटीक तरीका.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 किलो दही
    250 ग्राम मिश्री
    एक बड़ा चम्मच पिस्ता, बारीक कटे हुए
    2-3 कप पानी

विधि

- सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दही डाल लें.
- अगर आपके पास मथनी है तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. नहीं तो ब्लेंडर का उपयोग कर सकते हैं.
- दही को ब्लेंडर से फेंटते जाएं और इससे निकलने वाले मक्खन को एक कटोरी में रखते जाएं.
- दही से मक्खन निकालते वक्त इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते जाएंगे तो मक्खन आसानी से निकल जाएगा.
- जब दही से पर्याप्त मात्रा में मक्खन निकल मथने की प्रक्रिया बंद कर दें.
- अब निकाले गए मक्खन में मिश्री और पिस्ता डालकर मिला लें.
- लीजिए तैयार माखन मिश्री प्रसाद.