मोहिनी एकादशी के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, ये है शुभ मुहूर्त

offline
आज 15 मई को मोहिनी एकादशी है. मोहिनी एकादशी एक ऐसी एकादशी है जो मनुष्य को मोह के बंधनों से काटकर मोक्ष की ओर ले जाती है.
आज 15 मई को मोहिनी एकादशी है. मोहिनी एकादशी एक ऐसी एकादशी है जो मनुष्य को मोह के बंधनों से काटकर मोक्ष की ओर ले जाती है. वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन मोहिनी एकादशी मनाई जाती है. इसका पालन करने वाले व्रतधारी रात्रि जागरण करते हैं.

शास्त्रों के अनुसार प्राचीन काल में जब देवता और दानवों के बीच समुद्र मंथन हुआ था, तब इस मंथन में अमृत भी निकला था. इसे पाने के लिए देवता और दानवों में काफी युद्ध भी हुआ था. ऐसे में भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप में अवतार लिया था और देवताओं को इसका सेवन करवाया था.

बता दें कि एकादशी तिथि का आरंभ 14 मई की दोपहर 12 बजकर 59 मिनट से ही हो गया था, और इसका समापन 15 मई की सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक हो जाएगा. आप एकादशी का परायण 16 मई की सुबह 5 बजकर 34 मिनट से लेकर 8 बजकर 15 मिनट तक कर सकते हैं.

इस दिन भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं जाते हैं साथ ही पीले फल और मिष्ठान का भोग लगाएं. 11 केले और शुद्ध केसर भी भगवान विष्णु को अर्पण करें. इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्री राम को पंचामृत और तुलसी के पत्ते भी अर्पित करें.

किसी गरीब व्यक्ति को अन्नदान भी करें. पूजा-पाठ के बाद बच्चों में केले का फल जरूर बाटें.