4 फीट 1 इंच का भटूरा 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड' में हुआ दर्ज..
offline
विधि
छोले-भटूरे भारत की काफी फेमस डिश है. होटल हो या मामूली सा कोई ढाबा ये हर जगह मिल जाता है. हालही में लियोनार्डो ऑलिव ऑयल ने नई दिल्ली में एक इंवेट जारी करते हुए सबसे बड़ा भटूरा बनाने का रिकॉर्ड बना डाला. इस भटूरे को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया गया. 4 फिट 1 इंच का यह भटूरा अब तक का सबसे बड़ा भटूरा माना गया है.लेकिन 4 फीट के इस भटूरे को तैयार करना आसान नहीं था, 7 शेफ की टीम ने मिलकर यह भटूरा तैयार किया. पहली कोशिश में 3 फीट का भटूरा बना वहीं दूसरी बार 4 फीट 1 इंच का भटूरा लोगों के सामने पेश कर दिया. खाने में बेहद स्वादिष्ट इस 4 फीट 1 इंच के भटूरे को आपको भी एक बार तो जरूर ट्राई करना चाहिए.