चांदी के बर्तन में बच्चों को खाना खिलाना क्यों होता है फायदेमंद
offline
चांदी की तासीर ठंडी होती है. इसमें खाना खाने से शरीर को ठंडक मिलती है.
पुराने समय में लोग खाने-पीने में इन बर्तनो का खूब इस्तेमाल किया करते थे.
चांदी के बर्तन हमेशा कीटाणुओं से दूर होते हैं और इनमें खाना खाने से शरीर
को कई फायदे पहुंचते हैं.
विधि
चांदी की तासीर ठंडी होती है. इसमें खाना खाने से शरीर को ठंडक मिलती है. पुराने समय में लोग खाने-पीने में इन बर्तनो का खूब इस्तेमाल किया करते थे. चांदी के बर्तन हमेशा कीटाणुओं से दूर होते हैं और इनमें खाना खाने से शरीर को कई फायदे पहुंचते हैं. ये शरीर को शुद्धता देते हैं.चांदी के बर्तन में खाना खाने से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का विकास होता है. आइए जानते हैं कि क्यों है चांदी के बर्तनो में बच्चों को खाना खिलाना फायदेमंद.

- चांदी के गिलास में पानी पीने से बच्चों से सर्दी-जुकाम दूर रहता है. इससे पित्त की समस्या नही होती है.
- चांदी के बर्तन नॉन-टॉक्सिक होते हैं. इनमें पानी, दूध या कोई भी तरल चीज रखने से उनमें ताजापन बना रहता है.
- चांदी का बर्तन एक तरह से फिल्टर का काम करता है.
- चांदी के बर्तन में खाना खाने से आंखों की रोशनी भी तेज होती है.
- दिमाग तेज करने में, याददाश्त बढ़ाने में बहुत लाभदायक होती है चांदी.