इस बार दो दिन मनाई जाएगी नवमीं, मां सिद्धिदात्री को लगाएं ये भोग

offline
6 अप्रैल में शुरु हुए नवरात्र इस बार 8 दिनों के हैं. इस बार अष्टमी के साथ-साथ नवमीं भी दो दिन मनाई जाएगी.

विधि

अष्टमी 13 अप्रैल शनिवार की सुबह 11 बजकर 41 मिनट तक रहेगी और इसके बाद नवमीं पूजन किया जा सकेगा. यानी आप शनिवार 13 अप्रैल को 11 बजकर 41 मिनट से नवमीं पूजन कर सकते हैं. इसका शुभ समय रविवार को प्रातः 9 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. हालांकि उदयातिथि के अनुसार अष्टमी शनिवार को और नवमीं रविवार मानी जाएगी.   

नौवें दिन यानी नवरात्र के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां सिद्धिदात्री को जगत को संचालित करने वाली देवी कहा जाता है. ये सब प्रकार की सिद्धियों की दाता हैं.

इस दिन माता को हलवा, पूरी, चना, खीर, पुए आदि का भोग लगाएं. नौवें दिन माता को 9 संतरे का भोग लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है.