UN में भाषण देने गयी सुषमा को जब परोसा गया भारतीय खाना

offline
देश की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. दिल्ली के एम्स अस्पताल में सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली.

विधि

देश की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. दिल्ली के एम्स अस्पताल में सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली. विदेश मंत्री के तौर पर जब सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क गईं थीं तो वहां शेफ विकास खन्ना ने उनके खाने का इंतजाम किया था. शेफ द्वारा उन्हें भारतीय खाना सर्व किया गया. उस समय नवरात्रि चल रहे थे तो शेफ ने सारा खाना नवरात्रि को ध्यान में रखकर बनाया था. इसमें कुट्टू के आटे की रोटी और कद्दू की सब्जी का सूप आदि कई ऐसी रेसिपी जो नवरात्रों में खाया जाता है. खाना भारतीय टेस्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया था. अपने सम्मेलन के दौरान सुषमा को न्यूयॉर्क में भी पूरी तरह से भारतीय खाना खाने को मिला.
सुषमा स्वराज आज हमारे बीच नहीं रहीं. देश की सबसे प्रखर वक्ताओं में शुमार सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि.
Photo: Reuters