मां ने दिया खाने का डिब्बा तो देना पड़ेगा सैंडविच टैक्स!

offline

विधि

सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छा खाना खाए. इसीलिए तो रोजाना सुबह मां उठकर अपने बच्चों के लिए खास लंच तैयार करती है.

पर क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन के एक स्कूल में घर से खाना लाने वाले बच्चों को अपना लंच खाने के लिए टैक्स देना पड़ रहा है. दरअसल, ब्रिटेन का एक स्कूल आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है, जिसके चलते वह डायनिंग हाल की साफ-सफाई और देखरेख के नाम पर बच्चों से 165 रुपये तक टैक्स वसूल कर रहा है. इसका नाम सैंडविच टैक्स रखा गया है.

ऐसे में वहां के कई पैरेंट्स का कहना है कि वे स्कूल में मिलने वाले बच्चों के लंच की कीमत अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए टिफिन में सैंडविच रखकर स्कूल भेजते हैं, लेकिन बच्चों को स्कूल के कैफेटेरिया में बैठकर खाने की परमिशन तभी मिल पाती है जब वह 82 से लेकर 165 रुपए तक बतौर टैक्स देते हैं.

वहीं स्कूल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि पैरेंट्स, बच्चों के खाने की क्वॉविटी पर ध्यान नहीं देते हैं, इसलिए ये टैक्स वसूला जा रहा है.