दीपिका ने इसलिए चुना 'द लीला पैलेस' अपना रिसेप्शन वेन्यू

offline
बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए. इसके बाद दोनों कपल 18 को मुंबई लौटे. 21 नवंबर को दीपिका की ओर से खास लोगों के लिए बेंगलुरु में पहली रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. इसके बाद दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा.

विधि

बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए. इसके बाद दोनों कपल 18 को मुंबई लौटे.

21 नवंबर को दीपिका की ओर से खास लोगों के लिए बेंगलुरु में पहली रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. मंगलवार रात को बेंगलुरु में स्थित दीपिका के घर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. यह रिसेप्शन 'द लीला पैलेस' में होगा. शादी की तरह ही रिसेप्शन भी दो होंगे. बेंगलुरु रिसेप्शन के बाद दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा. आपको बता दें बेंगलुरु के 'द लीला पैलेस' की शुरुआत 2001 में हुई थी.


'द लीला पैलेस' 7 एकड़ के बगीचों और चमकदार लैगून के बीच शानदार रूप से बना हुआ है. इसमें 6 डायनिंग हॉल्स हैं जहां कई तरह की डिशेस और ड्रिंक्स परोसी जाती हैं. हर डाइनिंग का खाना एक-दूसरे से अलग है.

दीपिका को यह रेस्टोरेंट बहुत पसंद है और बेंगलुरु स्थित उनकी फ्रैंचाइजी ने दीपिका को अपनी तरफ और ज्यादा आकर्षित किया. उनकी मम्मी भी वहां 2-3 बार खाना खा चुकी हैं. उन्हें भी वहां का खाना काफी पसंद आया था. हालांकि रिसेप्शन में मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय व्यंजन ही परोसे जाएंगे. साउथ इंडियन डिशेस में इडली, डोसा, सांभर, अवियल. रसम, कर्ड राइस, पोरियाल, आदि हो सकते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने 'द लीला पैलेस' बेंगलुरु को ही अपना रिसेप्शन वेन्यू इसलिए चुना क्योंकि वहां का न्यूयॉर्क ले सर्क का प्रसिद्ध इटैलियन रेस्टोरेंट दीपिका की पसंदीदा जगहों में से है जो 'ले सर्क सिग्नेचर' के नाम से जाना जाता है.
बेंगलुरु रिसेप्शन के बाद दीपिका-रणवीर 22 को मुंबई वापस लौटेंगे.