एक रेस्टॉरेंट जो कराएगा परी कथाओं की सैर

offline
चलें फैयरी टेल की दुनिया में ब्यूटी एंड द बीस्ट कैफे के संग...

विधि

ब्यूटी एंड द बीस्ट, इस फैयरी टेल के बारे में आपने सुना ही होगा. यह बिल कांडों द्वारा निर्देशित आगामी अमेरिकी रोमांटिक फैंटसी फिल्म है. अगर आप ब्यूटी एंड द बीस्ट की एम्मा वॅाटसन को देखने के इच्छुक हैं तो यह कैफे आपके लिए एक जबरदस्त ट्रीट है.
जी हां, यह एक ऐसा कैफे है जहां आपको इस आगामी मूवी के सभी किरदार नजर आएंगे. यहां आपको सभी चीजें इस फैयरी टेल से प्रेरित नजर आएंगी.

लंदन के केंसिंग्टन होटल ने दोपहर की चाय का एक नया मेंयू तैयार किया है जिसकी सारी सेवाएं पूरी तरह से फिल्म के किरदारों पर आधारित है. इस कैफे का नाम 'Tale As Old As Time' बिल्कुल सही दिया गया है जो यह बता रहा है की एक कथा उतनी ही पुरानी है जितनी की चाय.
लोगों द्वारा दी गई एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां आने वाले मेहमान वनिला, गोल्ड जैली, और 'ट्राई द ग्रे स्टफ' वाइट चॅाक्लेट मूज जैसी सभी चीजों का लुत्फ उठा सकेंगे जिसकी कीमत 3000 प्रति व्यक्ति होगी और साथ ही 49 पाउंड का और भुगतान करके वह शैंपेन भी ले सकते हैं।
यहां चाय मिसेस पॉट्स और चिप पॉट्स डिशवेयर में दी जाएगी. प्लेट्स बाहर देखने में बर्फ की गेंद की तरह होंगे जो बेले और बीस्ट की स्नोबॉल फाइट की झलक देगा और चॉकलेट घड़ी में भी आपको कॅागवर्थ का चेहरा नजर आएगा.

मूवी के रिलीज होते ही इस पॉप-अप चाय सेवा की शुरूआत हो जाएगी और आप 30 नवम्बर तक इस फैयरी टेल कैफे का आनंद ले सकते हैं.