पराठे खाइए और 5100 का इनाम पाइए...

offline
पराठे खाने के शौकीन हैं तो आपको यह बात जानकर खुशी होगी कि पराठे खाने पर आपको पैसे मिलेंगे लेकिन शर्त सिर्फ ये है कि 50 मिनट में तीन पराठे खाने होंगे...

विधि

खाने में गरमागर्म पराठे, अचार और दही मिल जाए तो बात बन जाती है. लेकिन भरवां पराठे 3-4 से ज्यादा खाए नहीं जाते और अगर टेस्ट थोड़ा ज्यादा अच्छा हुआ तो 4 या 5 पांच में ही बस हो जाती है.

अगर आपको टेस्टी खाने का शौक है और उसके लिए आपको पैसे मिले तो क्या आप 50 मिनट में तीन पराठे खा सकते हैं. जी हां रोहतक के एक पराठे वाले ने चुनौती दी है कि अगर कोई उन के यहां के तीन परांठे 50 मिनट के अंदर खाकर दिखा दे तो उसे ईनाम में नकद के साथ-साथ जीवनभर के लिए मुफ्त परांठे खिलाए जाएंगे.

अगर आपके दिमाग में भी ये बात आ रही है कि 3 परांठे खाने में कौन सी बड़ी बात हैं तो जरा इन पराठों की असलियत भी जान लीजिए.
- यहां के एक पराठा लगभग 1.2 किलोग्राम के बराबर है.
- वहीं परांठे की साइज करीब 1 फुट 6 इंच हैं.
- पराठे तेल में नहीं बल्कि शुद्ध देसी घी में बनाएं जाते हैं.
- पिछले 10 साल में केवल 2 लोग ही इस चुनौती को पार कर पाएं है. यहां के मीडियम पराठे का रेट 90 रुपये से शुरू है. वहीं स्पेशल फुल साइज का रेट 150 रुपये से स्टार्ट है.

इस चैलेंज को पूरा करने वालों को ईनाम में 5100 रूपए नकद मिलेगा. 1 लाख रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी मिलेगी. सबसे खास उसे जीवनभर मुफ्त में परांठे खाने को मिलेंगे.