क्यों दी जाती है तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने की सलाह

offline
अक्सर आपने बड़ों को यह सलाह देते सुना होगा कि रातभर तांबे के जग में पानी भरकर रख दो और सुबह-सुबह इसे पिया करो. पर क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है? आइए हम आपको बताते हैं. 

विधि

अक्सर आपने बड़ों को यह सलाह देते सुना होगा कि रातभर तांबे के जग में पानी भरकर रख दो और सुबह-सुबह इसे पिया करो. पर क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है? आइए हम आपको बताते हैं.  

- पाचन क्रिया को मजबूत बनाने में बेस्ट है तांबे के बर्तन का पानी पीना.
- यह दिल को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार साबित होता है.
- ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर बैड कोलेस्ट्रॉल भी कम करता है.
- तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.
- स्किन से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है तांबे के बर्तन में रखा पानी.
- यह मोटापा कम करने में भी मदददगार साबित होता है.
- एनीमिया की समस्या में भी इस बर्तन में रखा पानी पीने से लाभ मिलता है.
- अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार तांबे कैंसर की शुरुआत को रोकने में मदद करता है और इसमें कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते है.
- शरीर में दर्द, ऐंठन और सूजन की समस्या भी नहीं होने देता तांबे के बर्तन में रखा पानी.