आडवाणी ने खोला राज, खाना पकाने में भी माहिर थे वाजपेयी

offline
अटल बिहारी वाजपेयी खाना बहुत अच्छा बनाते थे, वे चाहे खिचड़ी ही क्यों न हो. सभी मजे से खाते थे. यह बात लालकृष्ण ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कही. यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सार्वजनिक, सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मोदी सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विपक्षी दलों के नेता और विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं.

विधि

अटल बिहारी वाजपेयी खाना बहुत अच्छा बनाते थे, वे चाहे खिचड़ी ही क्यों न हो. सभी मजे से खाते थे. यह बात लालकृष्ण ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कही. यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सार्वजनिक, सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मोदी सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विपक्षी दलों के नेता और विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं.  

प्रार्थना सभा में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि जीवन में अनेक सभाएं संबोधित की हैं, लेकिन आज जैसी सभा कभी संबोधित करूंगा, ये कल्पना कभी मेरे मन में नहीं थी. मैंने एक किताब लिखी थी, उसमें अटल जी के न आने पर मुझे बेहद दुख हुआ था. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरी अटल जी से मित्रता 65 साल से थी. अटल जी भोजन बहुत अच्छा पकाते थे, वे चाहे खिचड़ी ही सही.
जायकेदार खाना बनाते थे अटलजी, इन पकवानों का नहीं कोई जवाब

आपको बता दें इससे पहले भी आडवाणी ने अपने ब्लॉग में आपातकाल के दौरान जेल में बिताए अनुभव शेयर किया था. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था कि, वाजपेयी को खाना खाने और बनाने का बहुत शौक था. मिठाइयां उनकी कमजोरी थी. रबड़ी, खीर, मालपुए के वो बेहद शौकीन थे. पातकाल के दौरान बेंगलुरु जेल में बंद थे. तब वे मेरे, श्यामनंदन मिश्र और मधु दंडवते के लिए खुद खाना पकाते थे.

वहीं उनके करीबी बताते हैं कि जब वे प्रधानमंत्री थे तो सुबह 9 बजे से एक बजे तक उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहता था. आने वालों को रसगुल्ले और समोसे आदि परोसे जाते थे. परोसने वालों को खास निर्देश दिए जाते थे कि साहब (अटल जी) के सामने समोसे और रसगुल्ले की न रखी जाए.

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 16 अगस्त को निधन हो गया था. पिछले 9 साल से वो बीमार चल रहे थे.

Photo-Getty images