क्यों है मौनी अमावस्या खास? करें खान-पान की इन चीजों का दान
offline
विधि
हिंदू धर्म के अनुसार माघ महीने के बीच पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व होता है और इसे माघी अमावस्या यानी मौनी अमावस्या कहा जाता है. इस साल आज यानी 11 फरवरी को मौनी अमावस्या है.ऐसा माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य मिलता है. इस दिन गंगाजल अमृत बन जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करने से पितरों को शांती मिलती है. इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली के पितृदोष से मुक्ति पाने के लिये इस दिन का विशेष महत्व होता है.
मौनी अमावस्या पर क्या करें
इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान, जप, अनुष्ठान आदि करने से कई दोषों का निवारण होता है, साथ ही इस दिन मौन व्रत रखने से लाभ मिलता है.
मौनी अमावस्या पर खान-पान की इन चीजों का करें दान:
इस दिन तेल, तिल, दूध, चावल, खीर, मिश्री, बताशा आदि का दान करे. इनके अलावा सूखी लकड़ी, कंबल, गरम वस्त्र, काले कपड़े, जूते आदि दान करना भी शुभ माना जाता है.