पोर्न स्टार से शेफ बनी मिया खलीफा

offline

विधि

हॉट अदाओं और सेक्सी फिगर के साथ तहलका मचाने के बाद अब खाने का जायका बढ़ाने आ रही हैं मिया खलीफा. एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स कमेंटेटर के तौर पर काम करने वाली मिया खलिफा अब शेफ बन चुकी हैं. उनका खाना बनाने का यह शौक उनके फैन्स की वजह से आया है. दरअसल, उनके फैंस उनसे सोशल साइट पर नई-नई रेसिपी की डिमांड करते हैं जिन्हें मिया पूरा करती हैं. वे तरह-तरह की डिशेज बनाती हैं और उसका वीडियो भी शूट करती हैं. पोर्न स्टार मिया खलीफा अमेरिका में Whataburger नाम का एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट भी चलाती हैं और इसी के चलते वह अब रेसिपीज भी पोस्ट कर रही हैं.

गौर फरमाने की बात यह है कि मिया अपनी नहीं बल्कि अपने चाहने वालों की फरमाइशी डिशेस के वीडियो डाल रही हैं. मिया खलिफा ने Instagram पर अपना एक प्रोफाइल बनाया है जहां उनके फैंस अपनी-अपनी फरमाइश रख सकते हैं. जिन्हें मिया पूरा करती हैं. इस वीडियो में वह Moules (mussels) a la Portugaise, calamari, crusty French garlic bread बना रही हैं.