क्या आपने ली है दुनिया की सबसे महंगी चाय की चुस्की

offline
अगर आपका मानना की दुनिया की सबसे अच्छी और महंगी चाय आसाम के बागान में ही मिलती है. तो शायद आप गलत हो सकते हैं. क्योंकि दुनिया की सबसे बेस्ट चाय की कीमत 1500 डॉलर यानी भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलो है...

विधि

ज्यादातर लोगों को चाय पसंद होती है. इसके बिना तो जैसे उनका दिन ही नहीं कटता. अगर आप भी चाय के दीवाने हैं, तो आपको दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में जरूर पता होना चाहिए. जी हां, दुनिया में सबसे महंगी चाय की पैदावार श्रीलंका के गॉल में होती है. जिसका नाम वर्जिन वाइट टी है. ये चाय जितनी खास है, इसे उगाने का तरीका भी उतना ही अलग और निराला है.

कैसे पड़ा इसका नाम
इसका नाम यह कैसे पड़ा इसकी वजह भी बड़ी ही दिलचस्प कहानी है. दरअसल, चाय बनाने की पूरी प्रक्रिया में खास बात यह है कि इसे बनाते समय एक बार भी पत्तियों पर हाथ नहीं लगाया जाता. इसे खास तरीके से तोड़ा और बनाया जाता है और सूखने के बाद इसकी पत्तियां सफेद हो जाती हैं. इसे तोड़ने के बाद पूरी तरह तैयार करने में भले ही कुछ दिन लग जाते हों, लेकिन तैयार होने के बाद यह दुनिया की सबसे महंगी और सेहतमंद चाय बन जाती है.

इसकी कीमत चौंका देगी आपको
इस चाय की कीमत 1500 डॉलर प्रति किलोग्राम है. यानी इंडियन करेंसी में इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है. चाइनीज मैथड से तैयार की जानें वाली इस चाय की पत्तियों को गोल्ड प्लेटेड कैंची से तोड़ा जाता है. ताकि इसकी शुद्धता बरकरार रहे और आपको चाय का नैचुरल स्वाद मिले.