बनारस में महिलाओं को खिलाया जा रहा है 'निर्भया पान'

offline
आज यानी 20 मार्च 2020 को देश की बेटी निर्भया को आखिरकार इंसाफ मिला. राजधानी दिल्ली में दिसंबर 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप और हत्या कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने इंसाफ की गुहार लगाई थी और सात साल बाद जाकर आज निर्भया को इंसाफ मिल ही गया.

विधि

आज यानी 20 मार्च 2020 को देश की बेटी निर्भया को आखिरकार इंसाफ मिला. राजधानी दिल्ली में दिसंबर 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप और हत्या कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने इंसाफ की गुहार लगाई थी और सात साल बाद जाकर आज निर्भया को इंसाफ मिल ही गया.

आज सुबह ठीक 5:30 बजे तिहाड़ जेल में निर्भया के चारों दोषी विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को फांसी दी गई. इसके बाद जेल के बाहर लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जताई.

इस बात की खुशी आज देशभर में देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ वाराणसी में हो रहा है जहां एक पान वाला 'निर्भया पान- फ्री फॉर लेडीस' के नाम से आपनी पान की दुकान पर महिलाओं को मुफ्त में बनारसी पान खिला रहा है.

पान की दुकान पर निर्भया और महिलाओं के सम्मान में पान खाने के लिए महिलाओं का तांता लगा हुआ है. आज दुकानदार द्वारा महिलाओं को पूरे दिन 'निर्भया पान' फ्री खिलाया जाएगा.

बता दें निर्भया की मां आशा देवी ने लंबे समय तक इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी, आज जब दोषियों को फांसी दी गई तो उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि 20 मार्च को वह निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगी.