जब PM मोदी ने पुर्तगाल में खाया गुजराती खाना

offline

विधि

24 जून 2017 को मोदी ने पुर्तगाल का दौरा किया जहां वहां के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्‍टा ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की मेहमाननवाजी में उनके लिए गुजराती खाने का आयोजन किया. (गुजराती फाफड़ा)
मेन्यू में तमाम इंडियन डिश शामिल थीं जैसे आखू शाख, साग कोफ्ता, राजमा और मकई, तड़का दाल, केसर चावल, पराठा, रोटी, पापड़, आम श्रीखंड, गुलाब जामुन, एगलैस एप्‍पल स्‍ट्रुडल, वनीला आइसक्रीम, नमकीन लस्‍सी और मसाला चाय शामिल थी.
(अब बनाएं गुजराती डिश दाबेली का मसाला)
हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पीएम मोदी के लिए किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री ने सरप्राइज भारतीय लंच की प्लानिंग की हो. आपको बता दें कि मोदी को गुजराती खाना बेहद पसंद है और ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्‍टा के द्वारा परोसे गए खाने को खूब एंजॉय किया.