मोदी ने मां के साथ खाया खाना, इन चीजों से सजी थी थाल

offline
अपने 69वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने मंगलवार को अपने घर गांधीनगर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने अपनी के साथ खाना भी किया.

विधि

अपने 69वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने मंगलवार को अपने घर गांधीनगर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने अपनी के साथ खाना भी किया.

मोदी की थाली में तुअर की दाल, पूरन पोली, देसी चने की सब्जी और आलू भिंडी की सब्जी थी. जबकि सलाद में गाजर, खीरा, टमाटर और नींबू रखा गया था. यह खाना उन्होंने अपने छोटे भाई पंकज के यहां खाया. इस दौरान मोदी ने मां हीराबेन से आशीर्वाद भी लिया था.

पीएम मोदी 69 साल में भी खुद को फिट रखते हैं. इसके पीछे उनका खान-पान ही है. उनके बारे में यह सभी जानते हैं कि वो रात में कितनी ही देर से क्यों न सोएं, सुबह 5 बजे जरूर उठ जाते हैं. एक घंटे योगासन करके खुद को फ्रेश रखते हैं. उन्‍हें शाकाहारी भोजन काफी पसंद है. गुजराती भाकरी और दाल, खिचड़ी उनकी फेवरेट लिस्ट में है. वे हमेशा हल्‍का-फुल्‍का खाना पसंद करते हैं जैसे पोहा, इडली या डोसा. नवरात्रि के पूरे 9 दिनों का व्रत भी रखते हैं और दिन में केवल एक फल खाते हैं.

देशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं दिल्ली में पीएम मोदी का जन्मदिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया. सुलभ इंटरनेशनल में 569 किलो. का लड्डू बनाया गया. 2015 में जब मोदी 65 साल के थे तब सुलभ शौचालय ने 565 किलो का लड्डू बनाया था, और अब मोदी 69 साल के हो गए हैं इसलिए 569 किलो का लड्डू बनाया गया है. इससे पहले दिल्ली भाजपा ने भी मोदी के जन्मदिन पर 69 किलो का लड्डू केक काटकर लोगों में बांटा था.