इस सीफूड के दीवाने थे अभिनेता शशि कपूर

offline
अपने दौर के सदाबहार एक्टर शशि कपूर जितने हैंडसम और डैशिंग थे उतना ही वो फूडी भी थे. हमेशा वक्त के पाबंद. खूब सोते, खाते और शराब के शौकीन थे. उन्हें चायनीज फूड से लेकर वेज, नॉन वेज सभी तरह के खाने पसंद थे, यखनी पुलाव, मटन बिरयानी से लेकर सीफूड के वे दीवाने थे.

विधि

अपने दौर के सदाबहार एक्टर शशि कपूर जितने हैंडसम और डैशिंग थे उतना ही वो फूडी भी थे. हमेशा वक्त के पाबंद. खूब सोते, खाते और शराब के शौकीन थे. उन्हें चायनीज फूड से लेकर वेज, नॉन वेज सभी तरह के खाने पसंद थे, यखनी पुलाव, मटन बिरयानी से लेकर सीफूड के वे दीवाने थे.
वे जब भी पुणे जाते तो वहां मिर्सेज पिंटो के हाथ की बनी प्रॉन और क्रैब करी जरूर खाते थे. बाद में मिर्सेज पिंटो को पृथ्वी थिएटर के अंदर बनी कैंटीन की कैटरिंग का काम सौंफ दिया गया. जिसे उन्होंने 1986 तक संभाला था. पिंटो के हाथ का खाना पूरे कपूर खान-दान को बहुत पसंद था. शशि कपूर तो अक्सर उनके हाथ से बने खाने का स्वाद चखने के लिए कैंटीन आते थे.
एक समय था जब पूरे कपूर खान-दान के सभी लोग एक साथ टेबल पर नाश्ता करने बैठते थे. चाहे कोई कितनी ही देर से क्यों न आए शशि कपूर हमेशा अपने टाइम से टेबल पर पहुंच जाते थे. खाने के मेन्यू बारे में वे अपनी पत्नी जेनीफर से पहले ही पूछ लेते थे.