इस तरह से बनाएं श्राद्ध का पिंड

offline
श्राद्ध पक्ष शुरू हो चुका है. कुल 16 दिनों के इस पितृ पक्ष में परिजन अपने पूर्वजों या पितरों के निमित्त पिंड दान, तर्पण, ब्राह्मण भोज, गरीबों को दान आदि जैसे कर्म करते हैं. माना जाता है ऐसा करने से पितर खुश होते हैं.

विधि

श्राद्ध पक्ष शुरू हो चुका है. कुल 16 दिनों के इस पितृ पक्ष में परिजन अपने पूर्वजों या पितरों के निमित्त पिंड दान, तर्पण, ब्राह्मण भोज, गरीबों को दान आदि जैसे कर्म करते हैं. माना जाता है ऐसा करने से पितर खुश होते हैं.

आइए जानते हैं पिंड बनाने की सामग्री और विधि के बारे में.

सामग्री
एक छोटा कटोरी चावल
एक छोटा कटोरी काली तिल
एक छोटा कटोरी जौ

पिंड बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक छोटी कटोरी चावल को कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
- भिगोए चावल को अलग से मीडियम आंच में एक स्टोव में बिल्कुल नए प्रेशर कूकर या किसी पैन में आधा उबाल लें.
- ध्यान रहे कि चावल थोड़े गीले ही रखें. तभी पिंड सही से बनेगा.
- चावल बनने के बाद इसमें तिल और जौ मिलाकर इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं.
- तैयार है पिंड. अब विधिपूर्वक मंत्र उच्चारण कर तुलसी, पानी, चंदन और फूल के साथ पूजा पूरी कर पिंड का दान करें.