होशियारपुर से आगे चल रहे सनी देओल की ये है पहली पसंद

offline
होशियारपुर लोकसभा सीट से जीत की ओर बढ़ रहे सनी देओल खाने-पीने के शौकीन हैं. वो अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं. साथ ही रोजाना एक्सरसाइज भी करते हैं. लेकिन खास चीज है जो उन्हें पसंद है.

आवश्यक सामग्री

    2 कप दही
    एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    आधा कप ठंडा दूध
    2 से 3 चम्मच मलाई (क्रीम)
    आधा कप चीनी
    7 से 8 बर्फ के टुकड़े
    हरी इलायची और बारीक कटे पिस्ता

विधि

होशियारपुर लोकसभा सीट से जीत की ओर बढ़ रहे सनी देओल खाने-पीने के शौकीन हैं. वो अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं. साथ ही रोजाना एक्सरसाइज भी करते हैं. लेकिन खास चीज है जो उन्हें पसंद है.
सनी देओल को सुबह 6 बजे से पहले उठना पसंद है. वो भले ही 59 साल के हो गए हों, लेकिन शरीर में अब भी वही पुराने सनी देओल वाली मज़बूती. उन्होंने आजतक शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया. सुबह की शुरुआत एक गिलास लस्सी, मक्के की रोटी और मक्खन से करते हैं. उन्हें गेहूं, बेसन और बाजरे की रोटी भी पसंद है. पंजाबी होने के नाते खाने-पीने के शौकीन तो वे हैं ही, लेकिन वर्जिश भी जमकर करते हैं.
- एक मिक्सर जार में दही और चीनी डालकर ग्राइंडर में चलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
- अब दही में बर्फ के टुकड़े मिलाकर एक बार फिर ग्राइंडर से मिक्स कर लें.

- इसके बाद दही में दूध और इलायची पाउडर मिलाकर मिक्सी में एक और बार फेंटें.
- लीजिए तैयार है पंजाबी लस्सी, इसे ग्लास में एक धार बनाकर डालें.
- लस्सी में ऊपर से एक-एक चम्मच मलाई डालकर और ठंडी-ठंडी एंजॉय करें.