आज है सूर्यग्रहण? खान-पान को लेकर बरतें ये सावधानियां

offline
आज यानी 21 जून 2020 को साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस बार का सूर्य ग्रहण कंकण रूप में दिखाई देगा. कहा जाता है जब सूर्य पूरी तरह ढक जाता है और रोशनी चारों ओर से एक कंगन की तरह दिखने लगती है तो उसे कंकण सूर्यग्रहण कहते हैं.

विधि

आज यानी 21 जून 2020 को साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस बार का सूर्य ग्रहण कंकण रूप में दिखाई देगा. कहा जाता है जब सूर्य पूरी तरह ढक जाता है और रोशनी चारों ओर से एक कंगन की तरह दिखने लगती है तो उसे कंकण सूर्यग्रहण कहते हैं.
सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 48 मिनट होगी. ग्रहण 21 जून सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 21 जून दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा.
बता दें कि इस सूर्यग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले यानी 20 जून को रात लगभग 9 बजकर 25 मिनट पर लग चुका. तो आइए जानते हैं खान-पान से जुड़ी किन-किन बातों का हमे रखना चाहिए ध्यान.

- खाने-पीने की चीजों को ढककर रखने की सलाह दी जाती है.
- खान-पान की चीजों में तुलसी के पत्तों को सूतक से पहले डाल सकते हैं.
- ग्रहण के दौरान नॉन वेज का सेवन नहीं करना चाहिए.
- ऐसा माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक लगने के बाद शुभ काम नहीं करने चाहिए.
- ऐसा माना जाता है कि गर्भवती महिलाओं को इस दौरान सब्जी काटने या किसी चीज को सिलने से परहेज करना चाहिए.
- इस दौरान तेल की मालिश नहीं करनी चाहिए.
- सूर्य ग्रहण पड़ने से पहले ही तुलसी के पत्तों को तोड़ सकते हैं, लेकिन ग्रहण में तुलसी के पत्तों को तोड़ना अशुभ माना जाता है.
- धार्मिक मान्ताओं के अनुसार सूतक के दौरान बच्चे, बुजुर्ग और रोगियों के अलावा किसी को भी भोजन करने की मनाही होती है.
- इस दौरान पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण के समय नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव ज्यादा रहता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को बाहर निकलने की मनाही है.
- ग्रहण के दौरान पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए.
- सूतक के बाद बचे हुए खाने का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

एक बार फिर जान लीजिए:
ग्रहण की शुरूआत- 21 जून सुबह 9:15 बजे
ग्रहण समाप्त- 21 जून दोपहर 3:04 बजे