7 करोड़ का केक, बनाने में क्या-क्या लगा?

offline
केक तो आमतौर पर ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं. आजकल के ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि केक के बिना फंक्शन अधूरा सा ही लगता है. बर्थ डे हो या फिर कोई स्पेश्ल ओकेजन, केक काटना तो आम बात है. आप सभी ने कई तरह के केक देखे होंगे और खाया भी होगा. फ्लेवर और डिजाइन के हिसाब से केक की कीमत अलग-अलग होती है. एक ऐसा केक भी बनाया गया है जिसकी कीमत हजारों, लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.

विधि

केक तो आमतौर पर ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं. आजकल के ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि केक के बिना फंक्शन अधूरा सा ही लगता है. बर्थ डे हो या फिर कोई स्पेश्ल ओकेजन, केक काटना तो आम बात है. आप सभी ने कई तरह के केक देखे होंगे और खाया भी होगा. फ्लेवर और डिजाइन के हिसाब से केक की कीमत अलग-अलग होती है. एक ऐसा केक भी बनाया गया है जिसकी कीमत हजारों, लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.

दरअसल, दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दुल्हन की तरह दिखने वाला एक पुतला तैयार किया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लेकिन असल में ये कोई पुतला नहीं है बल्कि दुनिया का सबसे मंहगा केक है. इस केक का स्वाद कैसा होगा ये अलग बात है, लेकिन इसकी कीमत चौंकाने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस केक की कीमत 1 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ रुपये है. इसकी खास बात यह है कि इसे खाया भी जा सकता है. इसे बनाने में खाने योग्य 3 कैरट के हीरे और लेसवर्क का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा 1 हजार अंडे और 20 किलो चॉकलेट भी लगी है. इतना ही नहीं, इसकी सजावत करने में 5 हजार फूल और मोती का इस्तेमाल किया गया है. इस केक की लंबाई 182 cm है. केक को तैयार करने में 10 दिन का समय लगा है. केक का वजन 120 किलो है. इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री की वजह से यह केक इतना मंहगा है. यह केक इतना आकर्षक है कि दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा हो रही है.