जानिए भगवान गणेश को क्यों चढ़ाते हैं मोदक, क्या है महत्व?

offline
गणेश चतुर्थी का यह शुभ त्योहार महाराष्ट्र, गोवा, केरल, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान भगवान गणेश को अलग-अलग भोग और प्रसाद चढ़ाया जाता है.

विधि

गणेश चतुर्थी का यह शुभ त्योहार महाराष्ट्र, गोवा, केरल, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान भगवान गणेश को अलग-अलग भोग और प्रसाद चढ़ाया जाता है.

हिंदू कैलेंडर में ऐसा कोई महीना नहीं होता जिसमें कोई न कोई त्योहार न हो. भारत में हिंदू धर्म के अनुसार सभी भगवानों की पूजा की जाती है. इस तरह से गणेश चतुर्थी का त्योहार भी खास त्योहारों में से एक है. इस दौरान भगवान गणेश के भक्त अपने घरों में उनकी मूर्ति की स्थापना करते हैं

बताया जाता है कि गजानन खाने के बेहद शौकीन थे. उन्हें कई तरह की मिठाइयां पसंद थीं. इसमें मोदक, बेसन के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू, गुड़ और नारियल से बनी चीजें उन्हें प्रसाद या भोग में चढ़ाई जाती हैं. गणेश जी को मोदक काफी पंसद था. इसीलिए उन्हें मोदक का प्रसाद जरूर चढ़ाया जाता है. मोदक चावल के आटे, गुड़ और नारियल से बनाया जाता है. इस पूजा में गणपति को 21 लड्डुओं का भोग लगाने का भी विधान है.