इन चीजों से आप भी कर सकते हैं केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद

offline
केरल में आए जल प्रलय से मची तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं डोनेशन देकर मदद कर रही हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत खाने-पीने की चीजों की होती है. क्योंकि बाढ़ की वजह से पानी खराब है. केरल के रेस्टोरेंट, ढाबे और दुकानें इस स्थिति में नहीं हैं कि बाढ़ प्रभावितों के लिए खाना बनाकर लोगों में बांट सकें.

विधि

केरल में आए जल प्रलय से मची तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं डोनेशन देकर मदद कर रही हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत खाने-पीने की चीजों की होती है. क्योंकि बाढ़ की वजह से पानी खराब है. केरल के रेस्टोरेंट, ढाबे और दुकानें इस स्थिति में नहीं हैं कि बाढ़ प्रभावितों के लिए खाना बनाकर लोगों में बांट सकें.

बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए अगर आप भी कुछ करना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है. उनके लिए आप किचन में कुछ चीजें बनाकर डोनेट कर सकते/सकती हैं. ऐसी चीजें जो 5-7 दिन तक खराब न होती हों. इनमें आप ठेकुआ, सूखे भरावन वाले समोसे और कचौड़ी, होममेड ब्रेड, गुझिया, मिक्स्चर, चिवड़ा मिक्स्चर, लड्डू, बर्फी, सीडई आदि बनाकर डोनेट कर सकते हैं.
केरल बाढ़ पीड़ितों की करनी है मदद, तो इन 5 जगहों पर ही करें डोनेट

इसके अलावा बिस्किट के पैकेट्स, दूध के पैकेट, ड्राईफ्रूट्स, रोस्टेड चने, मूंगफली जैसी चीजें एनजीओ के माध्यम से दे सकते हैं जो एक-दो हफ्ते तक खराब नहीं होती हैं. साथ ही बच्चों के लिए हॉर्लिक्स, बॉर्नविटा आदि के पैकेट्स भेज सकते हैं. हम आपको बताते हैं कि आप किन-किन चीजों से केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद कर सकते हैं.
केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों की आप ऐसे कर सकते हैं मदद

प्रभावितों की मदद के लिए राज्यों के सीएम रिलीफ फंड और पीएम रिलीफ फंड के जरिए आप मदद कर सकते हैं. जबकि कुछ एनजीओ भी हैं जिनसे संपर्क कर आप राहत सामग्री पहुंचा सकते हैं. habitat for humanity, world vision , गूंज और Oxfam जैसी एनजीओ बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही हैं. ये अलग-अलग शहरों से खाद्य सामग्री एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही हैं.