जिंजर सूप

offline
अदरक का स्वाद पसंद करने वालों के लिए पेश है जिंजर सूप की रेसिपी. यह पाचन को सही रखने के साथ ही सर्दियों में जुकाम-खांसी में भी राहत देता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : सूप
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज,हेल्‍दी फूड

आवश्यक सामग्री

    2 चम्मच अदरक, बारीक कटी हुई
    1/4 कप कॉर्नफ्लोर 
    3-4 सूखी लाल मिर्च, कुटी हुई
    1 चम्मच कुटा हुआ लहसुन
    1 कप टोमैटो प्यूरी
    1 चम्मच मक्खन
    स्‍वादानुसार काली मिर्च 
    स्‍वादानुसार नमक
    3 कप पानी

विधि

- एक गहरी तली वाले पैन में मक्खन डालकर गर्म करें.
- अब इसमें अदरक, लहसुन और लाल मिर्च डालें.
- कॉर्नफ्लोर डालकर कुछ मिनट के लिए पकाएं.
- अब इसमें टोमैटो प्यूरी और पानी डालकर अच्छी तरह चलाएं.
- धीमी आंच पर 4-5 मिनट के लिए पकने दें.
- अब उसमें नमक और काली मिर्च पाउडर डालिए.
- बाउल में डालकर गर्मागर्म सर्व करें.