ऐसे बनाइए नूडल्स सूप

offline
सूप पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसमें जितनी सारी सब्जियां डली होंगी ये उतना ही पौष्टिक होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सूप
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : सिर्फ 20 मिनट

आवश्यक सामग्री

    1 कप नूडल्स या पास्ता
    1 गाजर
    1 कटोरी मटर
    1 टमाटर
    काली मिर्च स्वादानुसार
    नमक स्वादानुसार
    1 टीस्पून तेल
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले गाजर और टमाटर को टुकड़ों में काट लें.
- अब मीडियम आंच में एक पैन में पानी उबालने के लिए रखें.
- एक उबाल आते ही गाजर और मटर डालकर उबाल लें.
- इसी तरह पास्ता को भी उबाल लें.
- अब एक दूसरे पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
- तेल के गरम होते ही पहले टमाटर को हल्का फ्राई कर सारी सब्जियां और पास्ता डालकर पानी डाल दें.
- इसे खूब उबालें और आपका सूप तैयार है.
- नमक और काली मिर्च मिलाकर सर्व करें. ऊपर से मक्खन भी डाल दें.   

नोट:
- आप इसमें शिमला मिर्च और पत्तागोभी भी डाल सकते हैं.