फ्रूट लस्सी

offline
सिंपल दही की लस्सी तो अक्सर घर पर बन ही जाती है. अब लस्सी में लाएं फ्रूट का स्वाद और बनाएं यह हेल्दी लस्सी ...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप दही
    1 केला
    3 अखरोट
    आधा छोटा चम्मच अलसी के बीज
    आधा छोटा चम्मच सफेद तिल
    1-2 बड़ा चम्मच शहद

सजावट के लिए

2 बारीक कटा हुआ अखरोट
2 बादाम कद्दूकस किया हुआ
8-10 किशमिश

विधि

- सबसे पहले एक मिक्सर जार में सभी सामग्रियों को डालें और अच्छे से फेंट लें.
- पेस्ट के पूरी तरह से गाढ़े और क्रीमी होने तक इसे फेंटते रहें. (5 मिनट में रेडी होगी चॉकलेट बनाना आइसक्रीम)
- केले की लस्सी तैयार है. (ज्वार केले का शीरा बनाने की विधि)
- इसे एक गिलास में डालकर अखरोट, बादाम और किशमिश से गार्निश कर ठंडा-ठंडा सर्व करें.