चॉकलेट ओट्स स्मूदी

offline
पकवानगली लेकर आया है आपके लिए खास ड्रिंक जिसका नाम है चॉकलेट ओट्स स्मूदी. जानें इसकी आसान रेसिपी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री

    आधा कप ओट्स
    1 कप वनीला बादाम मिल्क
    2 बड़े चम्मच ग्रीक योगर्ट
    1 बड़ा चम्मच चिया सीड्स
    1 बड़ा चम्मच अलसी बीज
    1 छोटा चम्मच इंस्टेंट एस्प्रेसो पाउडर
    3-4 स्ट्रॉबेरी के स्लाइसेस
    चुटकीभर नमक

सजावट के लिए

मिनी चॉकलेट चिप्स

विधि

- सबसे पहले ओट्स, बादाम मिल्क, चिया सीड्स, अलसी, एस्प्रेसो पाउडर, योगर्ट और नमक को एक बाउल डालकर मिला लें.
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.
- जब सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं तो बाउल स्ट्रॉबेरी की स्लाइस मिला लें.
- 15 मिनट के लिए इसे ढककर फ्रीजर में रख दें.
- तय समय बाद इसे फ्रीजर निकालकर गिलास में डालें और चॉकलेट चिप्स बुरक लें.
- तैयार है चॉकलेट ओट्स स्मूदी.

Photo: Cook Nourish Bliss