कोकोनट-पाइनएप्पल स्लश

offline
नारियल पानी और पाइनएप्पल जूस का मजेदार मिश्रण है यह ड्रि‍ंक. इसे आप रुटीन में ताजगी के लिए या फिर घर पर किसी खास पार्टी में सर्व करने के लिए भी बना सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक कप नारियल पानी
    आधा कप अनानास (पाइनएप्पल) जूस
    3 से 4 अनानास के टुकड़े
    5 से 7 बूंदें वनीला एसेंस
    बर्फ के टुकड़े

सजावट के लिए

अनानास (पाइनेप्पल) के टुकड़ों से इस ड्रि‍ंक को गार्निश करें.

विधि

- एक मिक्सर जार में नारियल पानी, अनानास (पाइनएप्पल) जूस, वनीला एसेंस और बर्फ के टुकड़े डालें.
- अब जार को मिक्सर पर रखकर 2 से 3 मिनट तक चलाएं.
- तैयार है आपके लिए स्पेशल ड्रिंक कोकोनट-पाइनएप्पल स्लश. इसे गिलास में सर्व करें.