Year Ender 2020: ट्रेंड में खूब बनी रही Dalgona Coffee, ये है बनाने की विधि

offline

विधि

ज्यादातर लोगों को कॉफी पसंद आती है. कॉफी हॉट और कोल्ड दोनों तरह से बनाई जाती है. पर लॉकडाउन में घर बैठे लोगों ने एक नई तरह की कॉफी बनाई और यह सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की गई. तो आइए हम आपको बताते हैं इस स्पेशल कॉफी को बनाने की विधि.


1 गिलास दूध
2 टेबस स्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर
2 टेबल स्पून शुगर
2 टेबल स्पून गर्म पानी
4-5 आइस क्यूब्स

1/4 टी स्पून कॉफी पाउडर
4-5 काजू (बारीक कटा हुआ)

-सबसे पहले एक कटोरी में इंस्टेंट कॉफी पाउडर, शुगर और गर्म पानी को अच्छे से 5 मिनट पर फेंटते रहें.
-पेस्ट को तब तक फेंटते रहें जब तक की ये क्रीम जैसा न दिखने लगे.
-अब एक गिलास में आइस क्यूब्स डालकर दूध डाल दें.
-ऊपर से तैयार से कॉफी पाउडर पेस्ट डाल दें.
-तैयार है Dalgona Coffee.
-कॉफी पाउडर और काजू से गार्निश करें.