Shilpa Shetty से सीखिए होली स्पेशल आलमंड मिल्क ठंडाई बनाना

offline
होली हो और ठंडाई न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इसे एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग फ्लेवर्स में बनाया जाता है. यह एक तरह से एनर्जी बूस्टर का काम करती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 1.5 से 2 घंटे
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    ठंडाई मसाला बनाने के लिए:
    1 टेबलस्पून खसखस  
    1 टेबलस्पून तरबूज के बीज
    1 टेबलस्पून सूरजमुखी के बीज
    2 टेबलस्पून सौंफ
    2-3 साबुत काली मिर्च
    1/4 टीस्पून जायफल पाउडर
    1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
    2-3 टेबलस्पून पिस्ता पाउडर

    ठंडाई बनाने के लिए:
    800 मि.ली. ऑल्मंड मिल्क
    7-8 धागे केसर के
    6-8 टेबलस्पून मेपल सिरप

विधि

- सबसे पहले ठंडाई मसाला की सभी सामग्री को एकसाथ मिक्सर जार में पीसकर इसका पाउडर बना लें.
- दूसरी ओर मीडियम आंच में एक पैन में दूध उबालने के लिए रखें.
- दूध में एक उबाल आते ही तैयार पाउडर और केसर डालकर इसे खौलाएं.
- दूध के गाढ़ा होने तक इसे उबालते रहें.
- जैसे ही दूध हल्का गाढ़ा हो जाए आंच बंद कर दें.
- दूध को ठंडा कर इसे फ्रिज में रख दें.
- फ्रिज में पूरी तरह से ठंडा होने के बाद इसे एक जार में डाल लें.
- चीनी की जगह मेपल सिरप मिलाएं. आप चाहें तो इसमें शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- लीजिए तैयार है आलमंड मिल्क ठंडाई. गुलाब की सूखी पंखुड़ियों से गार्निश कर सर्व करें.

View this post on Instagram

HOLI HAI!!!🌺🌸🌼 Amid all the festivities, it's often difficult to sustain energy levels throughout the day. That's exactly what the Healthy Almond Milk Thandai offers! It is a nutritious energy-booster, which acts as an instant coolant and is a great alternative for vegans too! It can be made using regular milk as well! Perfect, isn't it? Do try it out. Happy Holi!❤🧡💛💚💙💜💖 . . . . . . . . #SwasthRahoMastRaho #TastyThursday #HappyHoli #GetFit2020 #thandai #almondmilk #vegan

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on


Pic Credit: @theshilpashetty