Summer Special: ये है एप्पल-चॉकलेट स्मूदी
offline
एप्पल-चॉकलेट स्मूदी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और स्वाद में बहुत ही यमी लगती है.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 - 2
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
2 कप दूध
1 कप सेब
1/4 कप क्रश्ड चॉकलेट
1 टीस्पून कोको पाउडर
2 टीस्पून चीनी
विधि
- सबसे पहले एक ग्राइंडर जार में सेब, दूध, चॉकलेट, कोको पाउडर और चीनी डाल दें.- अच्छी तरह से ग्राइंड कर स्मूदी तैयार कर लें.
- तैयार है एप्पल-चॉकलेट स्मूदी. गिलास में निकालकर सर्व करें.